
हे दोस्तों
कैसे है आप सब लोग उम्मीद करता हु की अच्छे होंगे, दोस्तों जैसे की आपको पता है Huawei को US ने banned कर दिया है और गूगल ने भी उससे सारे Relation तोड़ दिए है तो जानते है ऐसा क्यों हुआ|

दोस्तों जैसे की आपको पता है की Huawei एक बहुत ही बड़ा brand है और दुनिया मे Apple और Samsung के बाद इसी कंपनी का नाम आता है स्मार्टफोन की दुनिया मे, तो दोस्तों जैसे की आप न्यूज़ सुन रहे है Donald Trump ने कहा है की US इस कंपनी की Banned करती है, क्यों की दोस्तों इनके जो CEO है न वो Chinese goverment से Relate करते थे, तो US को ये लगा की Chinese Goverment हमारा data store कर रही है और इसको बाद मे ये हमको नुक्सान पहुंचा सकते है|

और दोस्तों आपको एक बात बता दू Huawei एक बहुत ही बड़ी कंपनी है और दोस्तों ये सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बहुत सी चीज़े बनती है और ये सारा Profit और चीज़े बनांने से आता है, स्मार्टफोन से तो इनका 1/4 का भी प्रॉफिट नहीं होता है, जैसे की दोस्तों ये आपके Modem के लिए Chips बनाते है और आपके जो network मे जितने मे Hardware होते है सब यह पर huawei बनती है|
और दोस्तों ये बात सुनकर आप हैरान हो जाओगे अब क्यों की Google अब आपको Huawei के स्मार्टफोन मे कोई भी Android Update नहीं देगा, क्यों की वो US कंपनी है और कोई भी US कंपनी Huawei के साथ Bussines नहीं कर सकती, यह पर गूगल का ही नाम नहीं आता है Qualcomm, Apple, Intel और Microsoft जैसी कंपनी भी कोई Bussines नहीं कर सकती है|
लेकिन दोस्तों Huawei को 90 दिनों का Time दिया है US ने की आप गूगल के साथ Bussines कर सकते हो और जितने भी Update और Bugs है उसको अपने सभी स्मार्टफोन मे पहुंचा सकते हो लेकिन 90 दिनों के बाद आपको इसमे कोई भी अपडेट देखने को नहीं मिलेगा|
तो दोस्तों देखते है की Huawei कैसे निकल पता है इस Problem से क्यों की वो एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है और सयद आप भी उसी का स्मार्टफोन अभी use कर रहे हुंगे, तो दोस्तों आप मुझे बताना निचे कमेंट बॉक्स मे की US ने सही किया की गलत और आपको ये पोस्ट पसंद आयी है तो इसको लिखे शेयर जरूर करना धन्यवाद|