
हेलो दोस्तों
कैसे है आप सब लोग उम्मीद है की अच्छे होंगे, तो दोस्तों जैसे की आपको पता है Mi ने अभी 2 स्मार्टफोन लांच किये है भारत मे जो की है Redmi Note 7 और Note 7 pro जो की अपनी कीमत मे बहुत ही अच्छे स्मार्टफोन है और उनको इस specification के साथ कोई भी नहीं हरा सकता है|
तो आज फिर से एक स्मार्टफोन और लांच कर दिया है जिसका नाम है Redmi 7 देखो ये स्मार्टफोन आज ही भारत मे लांच हुआ है और इसमे आपको Snapdragon 632 देखने को मिलता है जैसे की आपको पता है इससे पहले जो Redmi 6 आया था उसमे snapdragon 625 था, जो की Redmi 7 से कम है और आपको Redmi 7 पर पीछे की तरफ 12Mp+8Mp का Camera देखने को, मिलता है और आपको 2Gb/16GB, 3Gb/32Gb और 4Gb/64Gb RAM variant देखने को मिलते है|
और आपको यह पर 6.32inch की डिस्प्ले देखने को मिलती है जो की आपका सिर्फ HD+ डिस्प्ले है और आपको लम्बी multitasking के लिए 3,900mAh की बैटरी देखने को मिलती है जो की इससे पहले जो थे Redmi 6 और Redmi 4 से कम है क्यों की इनमे आपको 4000mAh की battery देखने को मिलती थी|

तो पूरी specifiaction तो यही है और अब इसकी कीमत सुन लीजिये आप यहा पर यही स्मार्टफोन चीन मे CNY 700 मे बिक रहा है और इंडिय करेंसी मे बदले तो होते है आपके 9,300 लेकिन ये इंडिया मे और भी सस्ता होना चाहिए क्यों की आपको Redmi Note 7 Rs9,999 मे ही मिल जाता है जिसमे इससे लाख गुना अच्छा प्रोसेसर लगा हुआ है|
तो गाइस आपको कैसा लगा ये स्मार्टफोन बताना मुझे निचे कमेंट बॉक्स मे और शेयर जरूर करना इस पोस्ट को आपका धन्यवाद इस पोस्ट को पढ़ने के लिए|